फोर्ब्स: मुकेश अम्बानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति
Thursday - October 4, 2018 4:02 pm ,
Category : WTN HINDI

मुकेश अम्बानी की कुल सम्पत्ति है 4730 करोड़ डॉलर
फोर्ब्स की सूची में लगातार 11वीं साल मुकेश अम्बानी बने भारत के सबसे रईस आदमी
OCT 04 (WTN) – भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में रिलायंस इण्डस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी टॉप पर बने हए हैं। फोर्ब्स मैग्जीन ने भारतीय के 100 सबसे ज़्यादा अमीरों की जो सूची जारी की है उसमें मुकेश अम्बानी ने लगातार 11वें साल टॉप किया है। उनकी कुल सम्पत्ति 4730 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 3.40 लाख करोड़ रुपये है।
इस सूची में विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी दूसरे स्थान पर हैं। उनकी कुल सम्पत्ति 2100 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 1.51 लाख करोड़ रुपये है। आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी मित्तल 1830 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 1.31 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं। तो वहीं चौथे नम्बर पर हिंदुजा ब्रदर्स हैं। अशोक, गोपीचंद, प्रकाश और श्रीचंद हिंदुजा की कुल सम्पत्ति 1800 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 1.29 लाख करोड़ रुपये है।
कंस्ट्रक्शन किंग शापूरजी पल्लोनजी के मालिक पलोनजी मिस्त्री इस लिस्ट में पांचवें नम्बर पर हैं। उनकी कुल सम्पत्ति 1570 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 11.3 लाख करोड़ रुपये है। देश की बड़ी आईटी कम्पनियों में शुमार एचसीएल टेक के सह संस्थापक शिव नादर 1460 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 10.5 लाख करोड़ रुपये की सम्पत्ति के साथ छठे नम्बर पर हैं।
फोर्ब्स की सूची में सातवें नम्बर पर गोदरज ग्रुप आता है जिसकी कुल सम्पत्ति 1400 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 10 लाख करोड़ रुपये है। सन फार्मा के मालिक दिलीप सांघवी का स्थान इस सूची में आठवां हैं। उनकी कुल सम्पत्ति 1260 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 90,732 करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में नौवें स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला का नाम आता है। उनकी कुल सम्पत्ति 1250 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 90,000 करोड़ रुपये है। वहीं इस सूची में दसवें नम्बर पर गौतम अडानी हैं जिनकी कुल सम्पत्ति 1,190 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 85,680 करोड़ रुपये है।
OCT 04 (WTN) – भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में रिलायंस इण्डस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी टॉप पर बने हए हैं। फोर्ब्स मैग्जीन ने भारतीय के 100 सबसे ज़्यादा अमीरों की जो सूची जारी की है उसमें मुकेश अम्बानी ने लगातार 11वें साल टॉप किया है। उनकी कुल सम्पत्ति 4730 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 3.40 लाख करोड़ रुपये है।
इस सूची में विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी दूसरे स्थान पर हैं। उनकी कुल सम्पत्ति 2100 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 1.51 लाख करोड़ रुपये है। आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी मित्तल 1830 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 1.31 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं। तो वहीं चौथे नम्बर पर हिंदुजा ब्रदर्स हैं। अशोक, गोपीचंद, प्रकाश और श्रीचंद हिंदुजा की कुल सम्पत्ति 1800 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 1.29 लाख करोड़ रुपये है।
कंस्ट्रक्शन किंग शापूरजी पल्लोनजी के मालिक पलोनजी मिस्त्री इस लिस्ट में पांचवें नम्बर पर हैं। उनकी कुल सम्पत्ति 1570 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 11.3 लाख करोड़ रुपये है। देश की बड़ी आईटी कम्पनियों में शुमार एचसीएल टेक के सह संस्थापक शिव नादर 1460 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 10.5 लाख करोड़ रुपये की सम्पत्ति के साथ छठे नम्बर पर हैं।
फोर्ब्स की सूची में सातवें नम्बर पर गोदरज ग्रुप आता है जिसकी कुल सम्पत्ति 1400 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 10 लाख करोड़ रुपये है। सन फार्मा के मालिक दिलीप सांघवी का स्थान इस सूची में आठवां हैं। उनकी कुल सम्पत्ति 1260 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 90,732 करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में नौवें स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला का नाम आता है। उनकी कुल सम्पत्ति 1250 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 90,000 करोड़ रुपये है। वहीं इस सूची में दसवें नम्बर पर गौतम अडानी हैं जिनकी कुल सम्पत्ति 1,190 करोड़ डॉलर यानि कि क़रीब 85,680 करोड़ रुपये है।
sablonkaossatuanbandung88.blogspot.com
#2
January 30th, 2019 4:22 pm
I really likе your blog.. veгy nice
colors & theme.Did youu design this website youгself oor
did you һire someone to do it for you? Pllz reply as I'm looking to create mmy own blog and wold like to find out
where u goot this from. cheers https://sablonkaossatuanbandung88.blogspot.com/
colors & theme.Did youu design this website youгself oor
did you һire someone to do it for you? Pllz reply as I'm looking to create mmy own blog and wold like to find out
where u goot this from. cheers https://sablonkaossatuanbandung88.blogspot.com/
It's awesome to pay a visit this web site and reading the views of all
colleagues on the topic of this piece of writing, while I
am also keen of getting know-how.