अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर ‘नफ़रत’ फैलाने की कोशिश!
Tuesday - June 11, 2019 10:59 am ,
Category : WTN HINDI

हैक हुआ अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट
‘रिकवर’ हुआ बिग बी का ट्विटर अकाउंट, कविता के माध्यम से फॉलोअर्स को दिया सन्देश
JUNE 11 (WTN) – सोशल मीडिया और ख़ासतौर से ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैकर्स के निशाने पर आ गया है। यह अपने आप में एक बड़ी बात है कि अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ, लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि हैकर्स अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर भारतीय मुस्लिमों को बरगलाने की कोशिश में थे। दरअसल, करोड़ों फॉलोअर्स वाले अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर उसमें लव पाकिस्तान लिख दिया। बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट को हैक करने वालों ने खुद को अइलदिज टिम तुर्किश साइबर (Ayyıldız Tim Turkish Cyber Army) बताया है।
हैकर्स ने ना केवल अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक किया, बल्कि उसे हैक करने के बाद उस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर भी लगा दी। वहीं ट्विटर अकाउंट में बायो बदलकर उसमें लव पाकिस्तान लिख दिया। हालांकि, कुछ ही देर बाद अमिताभ बच्चन का अकाउंट अपनी पुरानी स्थिति में आ गया और हैकर्स ने जो भी ट्वीट किये थे वे हटा लिये।
हैकर्स ग्रुप ने अपने पहले ट्वीट में भारत को मुस्लिम विरोधी और उन पर अत्याचार करने वाला बताया था, जो कि अपने आप में काफ़ी चिन्ता का कारण है। वहीं हैकर्स ने अगले ट्वीट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग करते हुए उनकी तस्वीर शेयर की और इसमें लिखा, “पाकिस्तान से प्यार है।”
अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर जैसे ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर शेयर हुई और उस पर “पाकिस्तान से प्यार है” लिखा अमिताभ बच्चन के फॉलोअर्स ने देखा, तो सभी आश्चर्यचकित रह गये कि यह क्या हो रहा है और अमिताभ बच्चन ऐसा क्यों लिख रहे हैं। लेकिन जल्द ही ट्विटर पर अनके फॉलोअर्स को समझ आ गया है कि उनके सुपर स्टार का अकाउंट हैक कर लिया गया है।
अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक करने वालों ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, “यह पूरी दुनिया के लिए संदेश है। हम तुर्की फुटबॉलरों के प्रति आइसलैण्ड गणतंत्र के ग़ैरज़िम्मेदार व्यवहार की निंदा करते हैं। हम धीरे-धीरे से बोलते हैं। हमने बड़ी ज़िम्मेदारी ली है और बड़े साइबर हमले की ओर आगाह किया है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी हैकर्स ग्रुप ने साल 2014 में यूएन की ऑफिशल वेबसाइट को भी हैक कर लिया था। इसी साल ग्रुप ने इजरायल के बेहद खुफिया डिफेंस सिस्टम को भी हैक कर पूरी दुनिया में सबको चौंका दिया था। वहीं अभिनेता शाहिद कपूर और अनुपम खेर के ट्विटर अकाउंट को भी यही हैकर्स ग्रुप हैक कर चुका है।
इधर अमिताभ बच्चन ने अपना ट्विटर अकाउंट हैक होने और उसके रिकवर होने के 24 घण्टे के अन्दर ट्विट कर अपने फॉलोअर्स को एक कविता के माध्यम से शानदार संदेश दिया। हैकिंग के बाद अपने पहले पहले ट्वीट में अमिताभ ने लिखा, “सिर्फ शब्दों से न करना,किसी के वजूद की पहचान, हर कोई , उतना कह नहीं पाता, जितना समझता और महसूस करता है।”
ख़ैर यह कोई नई घटना नहीं है कि हैकर्स ने किसी का ट्विटर अकाउंट हैक किया हो और उस पर अपने विचारधारा के फोटो लगाएं हों या फिर अपने शब्द लिखे हों। लेकिन हैकर्स अइलदिज टिम तुर्किश साइबर ने जिस तरह से भारतीय मुस्लिमों को बरगलाने की कोशिश की है और उनसे समर्थन की अपील की है वो चिंताजनक है।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में सभी धर्मों के लोग एकसाथ रहते हैं। हैकर्स की मंशा उनके एजेंडे को पूरा करने के लिए भारत की धर्मनिरेपक्षता को क्षति पहुंचाना है। अब देखना होगा कि भारतीय मुस्लिम इन हैकर्स को किस तरह से जवाब देते हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट हैक होने से एक बात तो साफ हो गई कि सोशल मीडिया की दुनिया में सावधान रहने की ज़रूरत है, क्योंकि जो दिख रहा है या फ़िर जो लिखा हुआ है वो ज़रूरी नहीं कि सच ही हो।
JUNE 11 (WTN) – सोशल मीडिया और ख़ासतौर से ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैकर्स के निशाने पर आ गया है। यह अपने आप में एक बड़ी बात है कि अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ, लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि हैकर्स अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर भारतीय मुस्लिमों को बरगलाने की कोशिश में थे। दरअसल, करोड़ों फॉलोअर्स वाले अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर उसमें लव पाकिस्तान लिख दिया। बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट को हैक करने वालों ने खुद को अइलदिज टिम तुर्किश साइबर (Ayyıldız Tim Turkish Cyber Army) बताया है।
हैकर्स ने ना केवल अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक किया, बल्कि उसे हैक करने के बाद उस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर भी लगा दी। वहीं ट्विटर अकाउंट में बायो बदलकर उसमें लव पाकिस्तान लिख दिया। हालांकि, कुछ ही देर बाद अमिताभ बच्चन का अकाउंट अपनी पुरानी स्थिति में आ गया और हैकर्स ने जो भी ट्वीट किये थे वे हटा लिये।
हैकर्स ग्रुप ने अपने पहले ट्वीट में भारत को मुस्लिम विरोधी और उन पर अत्याचार करने वाला बताया था, जो कि अपने आप में काफ़ी चिन्ता का कारण है। वहीं हैकर्स ने अगले ट्वीट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग करते हुए उनकी तस्वीर शेयर की और इसमें लिखा, “पाकिस्तान से प्यार है।”
अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर जैसे ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर शेयर हुई और उस पर “पाकिस्तान से प्यार है” लिखा अमिताभ बच्चन के फॉलोअर्स ने देखा, तो सभी आश्चर्यचकित रह गये कि यह क्या हो रहा है और अमिताभ बच्चन ऐसा क्यों लिख रहे हैं। लेकिन जल्द ही ट्विटर पर अनके फॉलोअर्स को समझ आ गया है कि उनके सुपर स्टार का अकाउंट हैक कर लिया गया है।
अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक करने वालों ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, “यह पूरी दुनिया के लिए संदेश है। हम तुर्की फुटबॉलरों के प्रति आइसलैण्ड गणतंत्र के ग़ैरज़िम्मेदार व्यवहार की निंदा करते हैं। हम धीरे-धीरे से बोलते हैं। हमने बड़ी ज़िम्मेदारी ली है और बड़े साइबर हमले की ओर आगाह किया है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी हैकर्स ग्रुप ने साल 2014 में यूएन की ऑफिशल वेबसाइट को भी हैक कर लिया था। इसी साल ग्रुप ने इजरायल के बेहद खुफिया डिफेंस सिस्टम को भी हैक कर पूरी दुनिया में सबको चौंका दिया था। वहीं अभिनेता शाहिद कपूर और अनुपम खेर के ट्विटर अकाउंट को भी यही हैकर्स ग्रुप हैक कर चुका है।
इधर अमिताभ बच्चन ने अपना ट्विटर अकाउंट हैक होने और उसके रिकवर होने के 24 घण्टे के अन्दर ट्विट कर अपने फॉलोअर्स को एक कविता के माध्यम से शानदार संदेश दिया। हैकिंग के बाद अपने पहले पहले ट्वीट में अमिताभ ने लिखा, “सिर्फ शब्दों से न करना,किसी के वजूद की पहचान, हर कोई , उतना कह नहीं पाता, जितना समझता और महसूस करता है।”
ख़ैर यह कोई नई घटना नहीं है कि हैकर्स ने किसी का ट्विटर अकाउंट हैक किया हो और उस पर अपने विचारधारा के फोटो लगाएं हों या फिर अपने शब्द लिखे हों। लेकिन हैकर्स अइलदिज टिम तुर्किश साइबर ने जिस तरह से भारतीय मुस्लिमों को बरगलाने की कोशिश की है और उनसे समर्थन की अपील की है वो चिंताजनक है।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में सभी धर्मों के लोग एकसाथ रहते हैं। हैकर्स की मंशा उनके एजेंडे को पूरा करने के लिए भारत की धर्मनिरेपक्षता को क्षति पहुंचाना है। अब देखना होगा कि भारतीय मुस्लिम इन हैकर्स को किस तरह से जवाब देते हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट हैक होने से एक बात तो साफ हो गई कि सोशल मीडिया की दुनिया में सावधान रहने की ज़रूरत है, क्योंकि जो दिख रहा है या फ़िर जो लिखा हुआ है वो ज़रूरी नहीं कि सच ही हो।