यूज़र्स के लिए वॉयस मैसेज फ़ीचर में ‘नई’ सुविधा ला रहा है व्हाट्सएप
Friday - July 19, 2019 12:50 pm ,
Category : WTN HINDI

सेंड करने से पहले वॉयस मैसेज को सुन सकेंगे यूज़र्स!
व्हाट्सएप के Consecutive Voice Message फ़ीचर से आसान होगा वॉयस मैसेज भेजना
JULY 19 (WTN) – यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप उसमें व्हाट्सएप का प्रयोग तो ज़रूर ही करते होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप इस समय पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा प्रचलित इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। व्हाट्सएप का सबसे ख़ास एण्ड-टू-एण्ड एनक्रिप्शन फ़ीचर ही यूज़र्स को अपने तरफ़ आकर्षित किये रहता है। समय-समय पर व्हाट्सएप अपने यूज़र्स को नये-नये फ़ीचर देता रहता है और पुराने फ़ीचर्स में सुधार करता रहता है ताक़ि यूज़र्स को व्हाट्सएप का उपयोग करने में पहले से ज़्यादा बेहतरीन अनुभव हो।

इसी कड़ी में व्हाट्सएप पिछले कुछ समय से वॉयस मैसेज फ़ीचर में सुधार पर लगातार काम कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप में Consecutive Voice Message का नया फ़ीचर आया है। इस फ़ीचर में वॉयस मैसेज को लगातार एक के बाद एक सुना जा सकता है। जैसा कि आप जानते हैं कि इससे पहले वॉयस मैसेज को सुनन के लिए हर बार टैप करने की ज़रूरत पड़ती थी, लेकिन अब वॉयस मैसेज को सुनने के लिए बार-बार टैप करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

व्हाट्सएप अब वॉयस मैसेज को लेकर एक नये फ़ीचर की टेस्टिंग इन दिनों कर रहा है। इस नये फ़ीचर में नोटिफिकेशन पैनल से ही व्हाट्सएप में भेजे गये वॉयस मैसेज को प्रिव्यू के तौर पर सुना जा सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल यह फ़ीचर अभी अंडर डेवेलपमेंट है, और इसे आईफोन के लिए टेस्ट किया जा रहा है। इस नये फ़ीचर में नोटिफिकेशन पैनल में वॉयस मैसेज के पास प्ले बटन होगा। वॉयस मैसेज को सेंड करने से पहले प्रीव्यू के तौर पर यूज़र्स कुछ सेकंड्स के लिए वॉयस मैसेज को सुन पाएंगे कि आख़िर वो जो वॉयस मैसेज सेंड कर रहे हैं उसमें क्या रिकॉर्ड किया गया है।

जानकारी के मुताबिक़, व्हाट्सएप अपने इस नये फ़ीचर को अगले कुछ महीनों में बड़े फ़ीचर्स के साथ ला सकता है। कहा जा रहा है कि iOS 13 अपग्रेड के बाद कम्पनी यह नया फ़ीचर जारी कर सकती है, जिसमें डार्क मोड भी दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार iOS 13 इसी साल सितम्बर में आएगा और तब ही यह फ़ीचर भी लॉन्च होगा। व्हाट्सएप पहले iOS यूज़र्स को डार्क मोड फ़ीचर की सुविधा देगा, जिसके बाद एंड्रॉयड यूज़र्स को इस फ़ीचर का लाभ मिलेगा।

जैसा कि आप जानते हैं कि व्हाट्सएप में पहले से ही मीडिया प्रिव्यू का फ़ीचर है। इस फ़ीचर की यह ख़ासियत है कि फोटो को सेंड करने से पहले यूज़र्स नोटिफिकेशन पैनल में फोटो का प्रिव्यू देख सकते हैं। इस फ़ीचर के लॉन्च होने से पहले यूज़र्स को हर फोटो को देखने के लिए व्हाट्सएप को ओपन करना होता था, लेकिन मीडिया प्रिव्यू का फ़ीचर आने के बाद अब यूज़र्स सीधे ही नोटिफिकेशन पैनल से सेंड की जा रही तस्वीरों को देख सकेंगे।
JULY 19 (WTN) – यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप उसमें व्हाट्सएप का प्रयोग तो ज़रूर ही करते होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप इस समय पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा प्रचलित इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। व्हाट्सएप का सबसे ख़ास एण्ड-टू-एण्ड एनक्रिप्शन फ़ीचर ही यूज़र्स को अपने तरफ़ आकर्षित किये रहता है। समय-समय पर व्हाट्सएप अपने यूज़र्स को नये-नये फ़ीचर देता रहता है और पुराने फ़ीचर्स में सुधार करता रहता है ताक़ि यूज़र्स को व्हाट्सएप का उपयोग करने में पहले से ज़्यादा बेहतरीन अनुभव हो।

इसी कड़ी में व्हाट्सएप पिछले कुछ समय से वॉयस मैसेज फ़ीचर में सुधार पर लगातार काम कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप में Consecutive Voice Message का नया फ़ीचर आया है। इस फ़ीचर में वॉयस मैसेज को लगातार एक के बाद एक सुना जा सकता है। जैसा कि आप जानते हैं कि इससे पहले वॉयस मैसेज को सुनन के लिए हर बार टैप करने की ज़रूरत पड़ती थी, लेकिन अब वॉयस मैसेज को सुनने के लिए बार-बार टैप करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

व्हाट्सएप अब वॉयस मैसेज को लेकर एक नये फ़ीचर की टेस्टिंग इन दिनों कर रहा है। इस नये फ़ीचर में नोटिफिकेशन पैनल से ही व्हाट्सएप में भेजे गये वॉयस मैसेज को प्रिव्यू के तौर पर सुना जा सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल यह फ़ीचर अभी अंडर डेवेलपमेंट है, और इसे आईफोन के लिए टेस्ट किया जा रहा है। इस नये फ़ीचर में नोटिफिकेशन पैनल में वॉयस मैसेज के पास प्ले बटन होगा। वॉयस मैसेज को सेंड करने से पहले प्रीव्यू के तौर पर यूज़र्स कुछ सेकंड्स के लिए वॉयस मैसेज को सुन पाएंगे कि आख़िर वो जो वॉयस मैसेज सेंड कर रहे हैं उसमें क्या रिकॉर्ड किया गया है।

जानकारी के मुताबिक़, व्हाट्सएप अपने इस नये फ़ीचर को अगले कुछ महीनों में बड़े फ़ीचर्स के साथ ला सकता है। कहा जा रहा है कि iOS 13 अपग्रेड के बाद कम्पनी यह नया फ़ीचर जारी कर सकती है, जिसमें डार्क मोड भी दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार iOS 13 इसी साल सितम्बर में आएगा और तब ही यह फ़ीचर भी लॉन्च होगा। व्हाट्सएप पहले iOS यूज़र्स को डार्क मोड फ़ीचर की सुविधा देगा, जिसके बाद एंड्रॉयड यूज़र्स को इस फ़ीचर का लाभ मिलेगा।

जैसा कि आप जानते हैं कि व्हाट्सएप में पहले से ही मीडिया प्रिव्यू का फ़ीचर है। इस फ़ीचर की यह ख़ासियत है कि फोटो को सेंड करने से पहले यूज़र्स नोटिफिकेशन पैनल में फोटो का प्रिव्यू देख सकते हैं। इस फ़ीचर के लॉन्च होने से पहले यूज़र्स को हर फोटो को देखने के लिए व्हाट्सएप को ओपन करना होता था, लेकिन मीडिया प्रिव्यू का फ़ीचर आने के बाद अब यूज़र्स सीधे ही नोटिफिकेशन पैनल से सेंड की जा रही तस्वीरों को देख सकेंगे।