अनचाहे ई-मेल्स को ‘इस तरह’ से करें ब्लॉक, परेशानी से पाएं छुटकारा
Monday - December 16, 2019 4:02 pm ,
Category : WTN HINDI

जीमेल पर कई तरह से कर सकते हैं फर्जी मेल को ब्लॉक
फर्जी और अनचाहे ई-मेल्स को ब्लॉक करना है आसान
DEC 16 (WTN) – टेक्नोलॉजी के इस दौर में आप ई-मेल का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। लेकिन यदि आप ई-मेल का इस्तेमाल करते हैं तो अनचाहे मेल हमेशा आपको परेशान करते ही होंगे। आपने अनुभव किया होगा कि कई ऐसे मेल दिन भर आते रहते हैं, जिनकी हमें कोई भी ज़रूरत नहीं होती है और इस तरह के अनचाहे मेल से हमारा मैसेज बॉक्स भरा रहता है। वैसे यदि आपका ई-मेल अकाउण्ट जीमेल पर है तो आपको पता ही होगा कि इस तरह के स्पैम से आप कैसे निपट सकते हैं।
हालांकि, जीमेल की एक विशेषता है कि यह स्पैम मेल के डिटेक्शन का फ़ीचर देता है। तो यदि आप जीमेल का इस्तेमाल करते हैं और फर्जी और अनचाहे ई-मेल्स से परेशान हैं, तो आप इन ई-मेल्स को ब्लॉक भी कर सकते हैं। वहीं आप इन ई-मेल्स को अपने मेल बॉक्स में आने से रोक भी सकते हैं। सबसे पहले तो आप तमाम अनचाहे ई-मेल्स को अनसब्सक्राइब फ़ीचर के ज़रिए इनबॉक्स में आने से रोक सकते हैं। जिस प्रमोशनल ई-मेल को आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उसमें नीचे दिए अनसब्सक्राइब ऑप्शन पर क्लिक करें। जीमेल उस ई-मेल सेण्डर को ब्लॉक से पहले आपसे कुछ सवाल पूछेगा। इन सवालों के जवाब पर क्लिक करने के बाद आप अनचाहे ई-मेल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।
अब यदि आप किसी ख़ास तरह के या किसी ख़ास कम्पनी के ई-मेल से परेशान हैं, तो आप इस तरह के ई-मेल्स को कीवर्ड्स से ब्लॉक कर सकते है। यह आप कैसे कर सकते हैं, इसकी जानकारी हम आपको देते हैं। ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपने जीमेल अकाउण्ट में लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आपको सर्च ई-मेल विकल्प में दिए गए ट्राईऐंगल आइकन (ड्रॉप डाउन मेन्यू) पर क्लिक करना होगा। यहां पर क्लिक करने के बाद यहां दिए गए बॉक्स में प्रमोशनल अनसब्सक्राइब जैसे कीवर्ड्स को टाइप करें। ऐसा करने के बाद यहां पर क्रिएट फिल्टर ऑप्शन को सिलेक्ट कर डायलॉग बॉक्स में दिए गए 'Delete it' ऑप्शन पर क्लिक करें।
वहीं यदि आपको किसी ख़ास सेण्डर को ब्लॉक करना है, तो इसके लिए सबसे पहले अपने जीमेल अकाउण्ट में लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद जिस ई-मेल को ब्लॉक करना है उस ईमेल को सर्च करें। ई-मेल सर्च करने के बाद उस पर बने हुए तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद यहां पर आपको ब्लॉक का विकल्प मिलेगा और आप इस तरह से किसी ख़ास सेण्डर को ब्लॉक कर सकते हैं।
अब आप चाहें तो फिल्टर्स के ज़रिए भी अनचाहे मेल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। दअसल, अगर आप एक-एक कर सेण्डर्स को ब्लॉक नहीं करना चाहते, तो इसके लिए आप फिल्टर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फिल्टर्स का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले जीमेल में लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद सर्च ई-मेल विकल्प में दिए गए ट्राईऐंगल आइकन (ड्रॉप डाउन मेन्यू) पर क्लिक करें। इस मेन्यू में आपको उन नामों और ई-मेल आईडी को सर्च करना है, जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं। ऐसा करने के बाद अब क्रिएट फिल्टर ऑप्शन को सिलेक्ट करें। क्रिएट फिल्टर ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद डायलॉग बॉक्स में आए 'Delete it' ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद दोबारा क्रिएट फिल्टर को सिलेक्ट करें।
DEC 16 (WTN) – टेक्नोलॉजी के इस दौर में आप ई-मेल का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। लेकिन यदि आप ई-मेल का इस्तेमाल करते हैं तो अनचाहे मेल हमेशा आपको परेशान करते ही होंगे। आपने अनुभव किया होगा कि कई ऐसे मेल दिन भर आते रहते हैं, जिनकी हमें कोई भी ज़रूरत नहीं होती है और इस तरह के अनचाहे मेल से हमारा मैसेज बॉक्स भरा रहता है। वैसे यदि आपका ई-मेल अकाउण्ट जीमेल पर है तो आपको पता ही होगा कि इस तरह के स्पैम से आप कैसे निपट सकते हैं।
हालांकि, जीमेल की एक विशेषता है कि यह स्पैम मेल के डिटेक्शन का फ़ीचर देता है। तो यदि आप जीमेल का इस्तेमाल करते हैं और फर्जी और अनचाहे ई-मेल्स से परेशान हैं, तो आप इन ई-मेल्स को ब्लॉक भी कर सकते हैं। वहीं आप इन ई-मेल्स को अपने मेल बॉक्स में आने से रोक भी सकते हैं। सबसे पहले तो आप तमाम अनचाहे ई-मेल्स को अनसब्सक्राइब फ़ीचर के ज़रिए इनबॉक्स में आने से रोक सकते हैं। जिस प्रमोशनल ई-मेल को आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उसमें नीचे दिए अनसब्सक्राइब ऑप्शन पर क्लिक करें। जीमेल उस ई-मेल सेण्डर को ब्लॉक से पहले आपसे कुछ सवाल पूछेगा। इन सवालों के जवाब पर क्लिक करने के बाद आप अनचाहे ई-मेल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।
अब यदि आप किसी ख़ास तरह के या किसी ख़ास कम्पनी के ई-मेल से परेशान हैं, तो आप इस तरह के ई-मेल्स को कीवर्ड्स से ब्लॉक कर सकते है। यह आप कैसे कर सकते हैं, इसकी जानकारी हम आपको देते हैं। ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपने जीमेल अकाउण्ट में लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आपको सर्च ई-मेल विकल्प में दिए गए ट्राईऐंगल आइकन (ड्रॉप डाउन मेन्यू) पर क्लिक करना होगा। यहां पर क्लिक करने के बाद यहां दिए गए बॉक्स में प्रमोशनल अनसब्सक्राइब जैसे कीवर्ड्स को टाइप करें। ऐसा करने के बाद यहां पर क्रिएट फिल्टर ऑप्शन को सिलेक्ट कर डायलॉग बॉक्स में दिए गए 'Delete it' ऑप्शन पर क्लिक करें।
वहीं यदि आपको किसी ख़ास सेण्डर को ब्लॉक करना है, तो इसके लिए सबसे पहले अपने जीमेल अकाउण्ट में लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद जिस ई-मेल को ब्लॉक करना है उस ईमेल को सर्च करें। ई-मेल सर्च करने के बाद उस पर बने हुए तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद यहां पर आपको ब्लॉक का विकल्प मिलेगा और आप इस तरह से किसी ख़ास सेण्डर को ब्लॉक कर सकते हैं।
अब आप चाहें तो फिल्टर्स के ज़रिए भी अनचाहे मेल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। दअसल, अगर आप एक-एक कर सेण्डर्स को ब्लॉक नहीं करना चाहते, तो इसके लिए आप फिल्टर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फिल्टर्स का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले जीमेल में लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद सर्च ई-मेल विकल्प में दिए गए ट्राईऐंगल आइकन (ड्रॉप डाउन मेन्यू) पर क्लिक करें। इस मेन्यू में आपको उन नामों और ई-मेल आईडी को सर्च करना है, जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं। ऐसा करने के बाद अब क्रिएट फिल्टर ऑप्शन को सिलेक्ट करें। क्रिएट फिल्टर ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद डायलॉग बॉक्स में आए 'Delete it' ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद दोबारा क्रिएट फिल्टर को सिलेक्ट करें।