जानिए क्या है WhatsApp का मैसेज आर्काइव में वेकेशन मोड?
~2.jpeg)
WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए कर रहा है वेकेशन मोड में बदलाव
SEP 03 (WTN) - टेक्नोलॉजी के इस दौर में आप अपने स्मार्टफोन में WhatsApp का इस्तेमाल तो ज़रूर ही करते होंगे। जैसा कि आप जानते ही हैं कि WhatsApp इस समय दुनिया का सबसे ज़्यादा पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। दरअसल, WhatsApp की इतनी ज़्यादा लोकप्रियता का कारण है कि WhatsApp समय-समय पर नए-नए फ़ीचर्स लॉन्च करता रहता है। वहीं, पुराने फ़ीचर्स में बदलाव करता रहता है।
इसी कड़ी में WhatsApp ने अब फिर से वेकेशन मोड पर काम करना शुरू कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फ़ीचर की मदद से यूज़र्स को नया मैसेज आने के बावजूद आर्काइव की गई चैट्स का म्यूट करने का विकल्प मिलेगा। हालांकि, इस समय भी WhatsApp अपने यूज़र्स को चैट्स का आर्काइव करने की सुविधा देता है। लेकिन, इस दौरान जैसे ही एक नया मैसेज आता है, यूज़र्स के लिए नोटिफिकेशन पॉप-अप हो जाता है, लेकिन वेकेशन मोड इसको डिसेबल कर देगा।
दरअसल, WhatsApp के इस लोकप्रिय फ़ीचर के बारे में एक साल पहले रिपोर्ट्स मिली थीं। लेकिन, बताया जाता है कि WhatsApp ने शायद इस पर काम करना बंद कर दिया था। हालांकि, जानकारी के अनुसार, अब लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा अपडेट से पता चला है कि WhatsApp ने नए वेकेशन मोड फ़ीचर पर फिर से काम शुरू कर दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रॉयड के लिए WhatsApp ने v2.20.199.8 बीटा वर्जन को रिलीज किया है, और फ़ीचर्स ट्रैकर WABetaInfo ने कोड के ज़रिए इस नए फ़ीचर का पता लगाया है। हालांकि, इस बार भी वेकेशन मोड को अंडर डेवलपमेंट पाया गया है, और लेटेस्ट बीटा वर्जन के यूज़र्स भी इस फीचर को अभी नहीं देख पाएंगे।
वहीं, बता दें कि एंड्रॉयड के लिए आए लेटेस्ट WhatsApp v2.20.199.8 बीटा वर्जन से यह भी पता चला है कि कंपनी मीडिया गाइडलाइन्स भी जारी करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, यह मीडिया गाइडलाइन्स तब के लिए होंगी जब यूज़र्स, इमेज, वीडियो या GIFs पर इंटरैक्टिव एनोटेशन ऐड करेंगे। कहा जा रहा है कि इससे यूज़र्स को चैट, ग्रुप या स्टेटस अपडेट के लिए इमेज भेजते समय टेक्स्ट, इमोजी और स्टिकर्स को बेहतर तरीके से अलाइन करके सेंड करने में मदद मिलेगी।