BrahMos WORLD INDIA MADHYA PRADESH BHOPAL WTN SPECIAL GOSSIP CORNER RELIGION SPORTS BUSINESS FUN FACTS ENTERTAINMENT LIFESTYLE TRAVEL ART & LITERATURE SCIENCE & TECHNOLOGY HEALTH EDUCATION DIASPORA OPINION & INTERVIEW RECIPES DRINKS BIG MEMSAAB 2017 BUDGET 2017 FUNNY VIDEOS VIRAL ON WEB PICTURE STORIES Mahakal Ke Darshan
WTN HINDI ABOUT US PRIVACY POLICY SITEMAP CONTACT US
logo
Breaking News

'इन दस्तावेज़ों' की मदद से आप ख़ुद कर सकते हैं आधार कार्ड के एड्रेस में संशोधन

Friday - September 4, 2020 4:47 pm , Category : WTN HINDI
बेहद ज़रूरी दस्तावेज़ है आधार कार्ड
बेहद ज़रूरी दस्तावेज़ है आधार कार्ड

बेहद आसान है आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट या करेक्ट कराना

SEP 04 (WTN) - आप यह बात तो अच्छी तरह से जानते ही होंगे कि आधार कार्ड की कितनी ज़्यादा अहमियत एक आम भारतीय के लिए है। दरअसल, आधार कार्ड आज के समय में एक काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। लेकिन, देखा गया है कि आधार कार्ड में दर्ज़ किसी जानकारी के अपडेशन या करेक्शन कराने की आपको ज़रूरत पड़ती है, लेकिन अपडेशन या करेक्शन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ नहीं होने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

लेकिन, आधार कार्डधारक की परेशानियों को समझते हुए और उन्हें हल करने के प्रयास UIDAI द्वारा लगातार किए जाते रहे हैं। ख़ैर, लेकिन,आधार कार्ड में दर्ज़ एड्रेस को अपडेट कराने या करेक्शन कराने की सबसे ज़्यादा ज़रूरत पड़ती है। दरअसल, दूसरे शहर में नौकरी करने वाले लोगों को आधार कार्ड में दर्ज़ एड्रेस को अपडेट कराने या करेक्शन कराने के लिए UIDAI, 44 तरह के दस्तावेज़ स्वीकार करता है। इन 44 तरह के दस्तावेज़ों में पासपोर्ट, रेंट अग्रीमेंट, बैंक स्टेटमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, पानी का बिल और वोटर आईडी कार्ड समेत बैंक पासबुक भी शामिल है।

 

जी हां, यदि आप अपने आधार कार्ड में दर्ज़ अपने एड्रेस को अपडेट कराना चाहते हैं, या फिर उसमें करेक्शन कराना चाहते हैं, तो आप अपनी बैंक पासबुक के ज़रिए भी यह कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए बैंक पासबुक में आप की फोटो अटैच होनी चाहिए। वहीं, फोटो पर बैंक का स्टैम्प लगा होने के साथ ही उस बैंक के अधिकारी के हस्ताक्षर भी होना चाहिए। लेकिन, यदि बैंक पासबुक में बैंक की स्टैम्प और बैंक अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं, तो इसे वैध नहीं माना जाएगा।

 

वहीं, यदि आप इंटरनेट फ्रेंडली हैं, तो आप ऑनलाइन ही आधार कार्ड में दर्ज़ अपने एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं या फिर उसमें करेक्शन करा सकते हैं। ऐसा करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर आपको जाना होगा, जहां पर आपको My Adhaar वाला एक टैब मिलेगा। वहीं, यहां पर ड्रॉपडाउन के दूसरे टैब में आपको Update Your Aadhaar में जाना होगा। यहां पर इसके ड्रॉपडाउन में आपको तीसरा विकल्प Update Your Address Online मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

 

इस पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपेन होगा। इस पेज में नीचे जाने पर आपको Proceed to Update Address पर क्लिक करना होगा। वहीं, जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डालना होगा। इसके बाद कैप्चा वेरिफिकेशन डालना होगा और फिर Send OTP विकल्प पर क्लिक करना होगा।

 

अब जैसे ही आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आए। उस OTP को एंटर करे। वहीं, OTP को एंटर करने के बाद आपको Data Update Request पर क्लिक करना होगा और एड्रेस में परिवर्तन या संशोधन से संबंधित दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद जब आप एड्रेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपका एड्रेस अपडेट या करेक्ट हो जाएगा।