COVID-19 से ठीक हुए मरीज़ों पर हुई 'यह रिसर्च' दे रही है काफी राहत
~2.jpeg)
रिसर्च का दावा: COVID-19 से प्रभावित फेफड़े एक समय के बाद होते हैं ठीक
SEP 09 (WTN) - जैसा कि आप जानते ही हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी (COVID-19) के मामले भारत में दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। लेकिन, अभी तक कोरोना वायरस की कोई भी प्रामाणिक वैक्सीन अभी तक नहीं बन पाने के कारण कोरोना वायरस का ख़तरा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, COVID-19 से संक्रमित होने के बाद ज़्यादातर लोग ठीक हो रहे हैं। और, यदि भारत की बात की जाए, तो भारत में COVID-19 से संक्रमित होकर उससे मरने वाले लोगों का प्रतिशत 2 से भी कम है।
वहीं, जहां तक कोरोना वायरस संक्रमण से मानव शरीर के प्रभावित होने की बात है, तो कोरोना वायरस से मानव शरीर के फेफड़े सबसे ज़्यादा प्रभवित और ख़राब होते हैं। चूंकि कोरोना वायरस सबसे ज़्यादा फेफड़ों को ही प्रभावित करता है, तो देखा गया है कि COVID-19 से संक्रमित होकर ठीक होने के बाद भी फेफड़े ठीक तरीके से काम नहीं करते हैं। लेकिन, मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, अब एक नए रिसर्च में COVID-19 और उससे प्रभावित हुए फेफड़ों को लेकर जो दावा किया गया है, यह दावा काफी कुछ राहत देने वाला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रिसर्च ऑस्ट्रिया में अप्रैल, मई और जून के महीने में किया गया था। इस रिसर्च में COVID-19 से ठीक होने के बाद 82 लोगों को शामिल किया गया है। रिसर्च के दौरान, COVID-19 से ठीक होने के 6 सप्ताह, 12 सप्ताह और 24 सप्ताह के बाद फेफड़ों पर पड़ने वाले असर का बारीकी से अध्ययन किया गया। अब बता दें कि इस रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित होकर ठीक होने वाले लोगों के फेफड़े बाद में धीरे-धीरे ठीक होने लगते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिसर्च के अनुसार, COVID-19 से ठीक हुए लोगों के फेफड़ों की सीटी स्कैन 6 सप्ताह, 12 सप्ताह और 24 सप्ताह बाद की गई, तो इससे पता चला कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण औसत रूप से प्रभावित हुए फेफड़े ठीक होने लगे हैं, और इन लोगों के फेफड़ों में तुलनात्मक रूप से काफी सुधार देखने को मिला है।
ऑस्ट्रिया में हुए इस रिसर्च के अनुसार, COVID-19 से ठीक होकर अस्पताल से घर लौटने के 6 सप्ताह के बाद इन लोगों के फेफड़ों में 88 प्रतिशत का भारी नुकसान देखने को मिला। वहीं, 12 सप्ताह के बाद फेफड़ों में नुकसान सिर्फ़ 56 प्रतिशत ही दर्ज़ किया गया। साफ है कि COVID-19 से ठीक होने के बाद फेफड़ों की स्थिति में समय के अनुसार सुधार होता रहता है। तो स्पष्ट है कि COVID-19 से ख़राब हुए फेफड़े एक समय के बाद रिकवर होने लगते हैं यदि डॉक्टर्स की सलाह पर पूरी सावधानी बरती जाए
ख़ैर, अब जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और अभी तक इसकी कोई भी वैक्सीन भारत में उपलब्ध नहीं है, तो समय की ज़रूरत है कि आप ख़ुद का पूरा ध्यान रखें। वहीं, घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इतना ही नहीं, डॉक्टर की सलाह से योग, प्रणायाम और आयुर्वेद के ज़रिए ख़ुद की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं। साथ ही, विटामिन-डी की शरीर में आपूर्ति के लिए कम से कम 20 मिनिट तक सूर्य की रोशनी के प्रत्यक्ष सम्पर्क में रहें।