'यह है' भूले हुए पासवर्ड को पता करने का आसान तरीका

Google Chrome की मदद से आसानी से पता कीजिए अपने सभी अकाउंट्स के पासवर्ड
SEP 10 (WTN) - टेक्नोलॉजी के इस युग में आप स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल तो ज़रूर ही करते होंगे। और, यदि आप स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका जीमेल अकाउंट ज़रूर ही होगा है। इतना ही नहीं, जीमेल अकाउंट के अलावा कई ऐप्स और साइट्स पर भी आपके अकाउंट होंगे। लेकिन, यह अनुभव किया गया है कि कई लोग अपने जीमेल अकाउंट या अन्य अकाउंट्स के पासवर्ड भूल जाते हैं, और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लेकिन, हम आपको बताते हैं कि आप यदि एंड्राइड मोबाइल यूज़ करते हैं, तो आप जीमेल अकाउंट, गूगल अकाउंट समेत अन्य अकाउंट्स के पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं जबकि आप उन्हें भूल गए हैं। इसके लिए आपको आपके सेव किए गए पासवर्ड को देखने के लिए passwords.google.com पर जाना होगा। जैसे ही आप गूगल क्रोम में passwords.google.com टाइप करेंगे। आपकी स्क्रीन पर आपके द्वारा सेव किए गए पासवर्ड वाले सभी अकाउंट्स की एक सूची मिलेगी जिसमें आप आपके सभी अकाउंट्स के पासवर्ड देख सकते हैं।
लेकिन, यदि आप लंबे सिंक पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो passwords.google.com पेज पर आपको अपने पासवर्ड दिखाई नहीं देंगे। इस तरह के पासवर्ड देखने के लिए आपको Google Chrome की सेटिंग्स में जाना होगा। सेटिंग्स में जाने के बाद वहां पर आपको Passwords विकल्प दिखाई देगा। जैसे ही आप Passwords विकल्प पर क्लिक करेंगे, यहां पर आपको अपने सभी अकाउंट्स और उनके पासवर्ड देखने को मिल जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिफ़ॉल्ट रूप से Google Chrome आपके द्वारा सिंक किए गए सभी Passwords एन्क्रिप्ट कर देता है। और, यह सभी Passwords आपके Google Account में सुरक्षित तरीके से सेव हो जाते हैं। वहीं, सेटिंग्स के Passwords विकल्प में आपको Never Saved की भी एक सूची मिलती है, जहां पर आपको वो सभी अकाउंट्स मिल जाते हैं जहां पर आपके पासवर्ड सेव नहीं हैं।
वहीं, यदि आप अपने अभी अकाउंट्स के पासवर्ड Google Chrome में सेव रखना चाहते हैं, तो आपको वहां पर Auto Sign-in नाम का एक विकल्प मिलेगा। यदि आप Auto Sign-in के विकल्प को ऑन रखते हैं, तो आप जैसे ही किसी वेबसाइट या अकाउंट में अपना पासवर्ड सेव करते हैं, वो पासवर्ड Google Chrome की सेटिंग्स के Passwords में सेव हो जाएगा। और, पासवर्ड भूलने की स्थिति में आप यहां से अपना पासवर्ड देख सकते हैं।