कोरोना काल में बाहर खाना खाने से पहले पढ़ लें 'यह' स्टडी
~2.jpeg)
स्टडी का दावा: होटल या बार में खाना खाने पर है COVID-19 से संक्रमित होने का दोगुना ख़तरा!
SEP 14 (WTN) - चीन के वुहान शहर से फैली कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी (COVID-19) इस समय पूरी दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। इस महामारी की भयावहता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस लेख को लिखे जाने तक, कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक पूरी दुनिया में क़रीब 9,28,830 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, COVID-19 से अभी तक पूरी दुनिया में क़रीब 2,92,06,669 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
ख़ैर, जहां तक कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी की वैक्सीन की बात है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस बीमारी की ऐसी कोई भी प्रामाणिक वैक्सीन नहीं बन पाई है जो कि क्लीनिकल ट्रायल के सभी चरणों को पूरा कर चुकी हो। हालांकि, रूस की सरकार का दावा है कि स्पूतनिक-5 नाम से रूसी वैज्ञानिक COVID-19 की वैक्सीन बना चुके हैं, जो कि सफल और सुरक्षित है। लेकिन, WHO ने रूस की इस वैक्सीन को अभी तक हरी झण्डी नहीं दिखाई है।
लेकिन, इस सबके बीच, कोरोना वायरस संक्रमण किस तरह से फैलता है इस पर लगातार स्टडीस जारी हैं। इसी कड़ी में अमेरिका में की गई एक स्टडी में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने पर जो दावा किया गया है उसे जानकर आप आश्चर्च में पड़ जाएंगे। दरअसल, इस स्टडी में दावा किया गया है कि होटल, बार या रेस्त्रां में खाना खाने वाले लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की दोगुनी आशंका है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के CDC (Centers for Disease Control and Prevention) की स्टडी रिपोर्ट के अनुसार, होटल, बार या रेस्त्रां में खाना खाने से कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित होने का ख़तरा ऑफिस में काम करने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने और जिम जाने से भी काफी ज़्यादा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CDC ने COVID-19 की जांच कराने वाले 314 लोगों पर एक स्टडी की थी।
इस स्टडी के अनुसार, रेस्त्रां जाने वाले 41 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए। वहीं, पिछले 14 दिनों में बार या कॉफी शॉप जाने वाले 70 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए। इसी स्टडी के आधार पर CDC का दावा है बस में यात्रा करने, जिम जाने और ऑफिस जाने की तुलना में रेस्त्रां, बार या होटल में खाना खाने से कोरोना वायरस से संक्रमित होने का ख़तरा काफी ज़्यादा रहता है।
ख़ैर, जहां तक भारत की बात है, तो भारत में भी गाइडलाइन्स के साथ होटल और बार खुलने की इजाज़त मिल गई है, ऐसे में यदि आप होटल या बार जाते हैं, तो आपको काफी सतर्क रहने की ज़रूरत है।अब जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और अभी तक इसकी कोई भी वैक्सीन भारत में उपलब्ध नहीं है, तो समय की ज़रूरत है कि आप ख़ुद का पूरा ध्यान रखें। वहीं, घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इतना ही नहीं, डॉक्टर की सलाह से योग, प्रणायाम और आयुर्वेद के ज़रिए ख़ुद की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं। साथ ही, विटामिन-डी की शरीर में आपूर्ति के लिए कम से कम 20 मिनिट तक सूर्य की रोशनी के प्रत्यक्ष सम्पर्क में रहें।