सावधान! व्हाट्सएप गोल्ड मैसेज से ‘हैक’ हो सकता है आपका मोबाइल
Saturday - January 12, 2019 1:08 pm ,
Category : WTN HINDI

भारत के व्हाट्सएप यूजर्स हैं व्हाट्सएप गोल्ड मैसेज के ‘टारगेट’ पर
आपको भी आ सकती है व्हाट्सएप के फीचर के बदले भुगतान कि या नकली व्हाट्सएप की रिक्वेस्ट!
JAN 12 (WTN) – यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो व्हाट्सएप आपकी ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। व्हाट्सएप के जरिये ज़रूरी कामों के साथ-साथ अपने मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों के साथ चैटिंग के जरिये मनोरंजन भी होता है। हर मोबाइल का हिस्सा बन चुके व्हाट्सएप को और भी बेहतर बनाने के लिए कम्पनी नये-नये फीचर्स इसमें जोड़ रही है ताकि यूजर्स को और बेहतर सर्विस मिल सके।
यदि आप व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो इन दिनों जरा सावधान रहें, क्योंकि हाल में ही 'व्हाट्सएप गोल्ड' नाम का एक मैसेज तेजी से शेयर हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मैसेज लोगों के फ़ोन को हैक कर रहा है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप गोल्ड मैसेज लोगों को व्हाट्सएप का एक अपडेट डाउनलोड करने के लिए कहता है लेकिन वास्तव में यह एक मैलवेयर है।
अगर आपके कोई ऐसा मैसेज आता है कि व्हाट्सएप गोल्ड को स्टाल करें तो और साथ में कोई लिंक सेंड की जाती है तो उस लिंक को खोलने के बजाए उसे तुरन्त ही डिलीट कर दें। अगर आपने इस मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक किया और व्हाट्सएप के नये वर्जन को इंस्टाल किया तो आपके फ़ोन में मौजूद पर्सनल डाटा आसानी से हैक हो सकता है। जो लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी का काम करते हैं वे ही इस व्हाट्सएप गोल्ड के मैसेज को भेज रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक़ भारत में लगभग 20 करोड़ लोग व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं। इसका मतलब है कि यहां पर कोई भी हैकर बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बना सकता है। इसी कारण से कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप गोल्ड वायरस का टार्गेट भारत के यूजर्स हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप गोल्ड वायरस पहली बार 2016 में सामने आया था। लेकिन हाल के दिनों में भारत में फ़िर से इसे लोगों को सेंड किया जा रहा है।
व्हाट्सएप गोल्ड मैसेज पर लोगों को तरह के तरह के लालच दिये जाते हैं जैसे कि व्हाट्सएप पर कई नये फीचर आने वाले हैं, जैसे एक बार में एक साथ 100 फोटो सेंड करना, किसी भी समय भेजे हुए मैसेज को डिलीट करना। मोबाइल सॉफ्टवेयर के जानकारों का कहना है कि यह सब ग़लत है। वहीं एक और दूसरा मैसेज भी तेज़ी से फैल रहा है, इस मैसेज में कहा गया है कि Martinelli नाम के किसी वीडियो को ओपन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका फ़ोन हैक हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप गोल्ड मैसेज बिना किसी सोर्स के फॉर्वर्ड किया जा रहा है। हमारी आपको सलाह है कि आप इस बात का भी ध्यान रखें कि व्हाट्सएप पूरी तरह से फ्री है, इसके किसी भी वर्जन के लिए कोई भुगतान नहीं करना होता है। यदि आपको कोई भी ऐसा मैसेज आता है कि किसी फीचर के लिए आपको भुगतान करना है तो उसे तुरन्त ही इग्नोर तक दें। साथ ही सावधान रहें क्योंकि आपको नकली व्हाट्सएप एप की भी रिक्वेस्ट आ सकती है।
JAN 12 (WTN) – यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो व्हाट्सएप आपकी ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। व्हाट्सएप के जरिये ज़रूरी कामों के साथ-साथ अपने मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों के साथ चैटिंग के जरिये मनोरंजन भी होता है। हर मोबाइल का हिस्सा बन चुके व्हाट्सएप को और भी बेहतर बनाने के लिए कम्पनी नये-नये फीचर्स इसमें जोड़ रही है ताकि यूजर्स को और बेहतर सर्विस मिल सके।
यदि आप व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो इन दिनों जरा सावधान रहें, क्योंकि हाल में ही 'व्हाट्सएप गोल्ड' नाम का एक मैसेज तेजी से शेयर हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मैसेज लोगों के फ़ोन को हैक कर रहा है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप गोल्ड मैसेज लोगों को व्हाट्सएप का एक अपडेट डाउनलोड करने के लिए कहता है लेकिन वास्तव में यह एक मैलवेयर है।
अगर आपके कोई ऐसा मैसेज आता है कि व्हाट्सएप गोल्ड को स्टाल करें तो और साथ में कोई लिंक सेंड की जाती है तो उस लिंक को खोलने के बजाए उसे तुरन्त ही डिलीट कर दें। अगर आपने इस मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक किया और व्हाट्सएप के नये वर्जन को इंस्टाल किया तो आपके फ़ोन में मौजूद पर्सनल डाटा आसानी से हैक हो सकता है। जो लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी का काम करते हैं वे ही इस व्हाट्सएप गोल्ड के मैसेज को भेज रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक़ भारत में लगभग 20 करोड़ लोग व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं। इसका मतलब है कि यहां पर कोई भी हैकर बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बना सकता है। इसी कारण से कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप गोल्ड वायरस का टार्गेट भारत के यूजर्स हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप गोल्ड वायरस पहली बार 2016 में सामने आया था। लेकिन हाल के दिनों में भारत में फ़िर से इसे लोगों को सेंड किया जा रहा है।
व्हाट्सएप गोल्ड मैसेज पर लोगों को तरह के तरह के लालच दिये जाते हैं जैसे कि व्हाट्सएप पर कई नये फीचर आने वाले हैं, जैसे एक बार में एक साथ 100 फोटो सेंड करना, किसी भी समय भेजे हुए मैसेज को डिलीट करना। मोबाइल सॉफ्टवेयर के जानकारों का कहना है कि यह सब ग़लत है। वहीं एक और दूसरा मैसेज भी तेज़ी से फैल रहा है, इस मैसेज में कहा गया है कि Martinelli नाम के किसी वीडियो को ओपन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका फ़ोन हैक हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप गोल्ड मैसेज बिना किसी सोर्स के फॉर्वर्ड किया जा रहा है। हमारी आपको सलाह है कि आप इस बात का भी ध्यान रखें कि व्हाट्सएप पूरी तरह से फ्री है, इसके किसी भी वर्जन के लिए कोई भुगतान नहीं करना होता है। यदि आपको कोई भी ऐसा मैसेज आता है कि किसी फीचर के लिए आपको भुगतान करना है तो उसे तुरन्त ही इग्नोर तक दें। साथ ही सावधान रहें क्योंकि आपको नकली व्हाट्सएप एप की भी रिक्वेस्ट आ सकती है।